view all

गौरी लंकेश हत्या: मालिनी अवस्थी ने क्यों दिखाई हिंदी वालों को औकात!

गौरी लंकेश की हत्या पर लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी ने बिलकुल ही विपरीत प्रतिक्रिया दी है

FP Staff

पत्रकार गौरी लंकेश की मौत पर जहां एक ओर सिर्फ राज्य भर में नहीं बल्कि पूरे देश से लोग दुःख व्यक्त कर रहे हैं, देश की राजधानी दिल्ली में गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में जगह-जगह पर प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं, वहीं लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी ने इस घटना पर बिलकुल ही विपरीत प्रतिक्रिया दी है.

मालिनी अवस्थी ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा किया है कि गौरी लंकेश की हत्या का विरोध लोग इसलिए कर रहे हैं कि वो अंग्रेजी भाषा की पत्रकार थी. वर्ना हिंदी भाषी पत्रकार हमेशा से इस तरह की हत्याओं के शिकार होते रहे हैं लेकिन उनके लिए किसी ने कभी इस तरह से हंगामा नहीं किया है.


मालिनी अवस्थी ने अपनी पोस्ट में कुछ पत्रकारों को याद करते हुए उनके नाम भी लिखे हैं.

मालिनी अवस्थी भारतीय लोक गायिका हैं. वह हिंदी भाषा की बोलियों जैसे अवधी, बुंदेली भाषा और भोजपुरी में गाती हैं. भारत सरकार ने उन्हें कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2016 में नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित भी किया है.