view all

गौरी लंकेश हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग

गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि वो एक एक्टिविस्ट थी, वो अपना काम कर रही थी, उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि गौरी को किसी भी तरह से जान का खतरा था.

FP Staff

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में उनके परिवार ने सीबीआई जांच की मांग रखी है. गौरी लंकेश के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस मामले की सीबाआई जांच की जानी चाहिए.

गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि वो एक एक्टिविस्ट थी, वो अपना काम कर रही थी, उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि गौरी को किसी भी तरह से जान का खतरा था.


इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि कलबुर्गी हत्या मामले में उन्होंने राज्य सरकार का रवैया देखा है. उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं किया. इसलिए गौरी लंकेश की हत्या की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए.

इंद्रजीत लंकेश ने बताया है कि गौरी को सीने पर गोली मारी गई है. सीसीटीवी फुटेज में बहुत कुछ कैद हुआ है. उन्होंने मांग की है कि गौरी की मां और उनकी मौजूदगी में सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाए.

उधर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने इस मामले में आपात बैठक बुलाई है. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.