view all

गौरी लंकेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी की पहचान हुई

पिछले साल नवंबर में के.टी नवीन ने एक वेडिंग हॉल में हिंदू कार्यकर्ताओं की एक सभा भी आयोजित की थी

FP Staff

गौरी लंकेश हत्याकांड में कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी के.टी नवीन कुमार को मुख्य आरोपी करार दिया है. आरोपी की जमानत याचिका को चुनौती देते हुए सरकारी वकील ने कोर्ट को कहा कि पुलिस को आरोपी से पूछताछ के लिए थोड़ा समय दिया जाए.

सरकारी वकील ने कोर्ट को बंद लिफाफे में जांच की डिटेल भी दी, यह सनसनीखेज मामले में एक बड़ी कामयाबी है.


वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश को बेंगलुरु स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लंकेश बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में रहती थीं. उनके पिता पत्रकार और लेखक पी लंकेश हैं. इसके अलावा गौरी लंकेश 'लंकेश पत्रिके' की संपादक भी थीं. लंकेश को हिंदूत्व ब्रिगेड के आलोचक के तौर पर भी जाना जाता था.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पिछले साल नवंबर में के.टी नवीन ने एक वेडिंग हॉल में हिंदू कार्यकर्ताओं की एक सभा भी आयोजित की थी. यह सभा हिंदू युवा सेना मद्दुर के साथ की गई थी. इसकी अध्यक्षता नवीन कुमार ने की थी. नवीन कुमार को पिछले महीने हिरासत में लिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक यह सभा अन्नपूर्णेश्वरी कल्याण मंदिर में रखी गई थी. यह जानकारी संस्था की अधिकारिक वेबसाइट पर भी पोस्ट की गई है.