view all

देश की पहली ट्रांसजेंडर हवलदार बनीं राजस्थान की गंगा कुमारी

कोर्ट का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के साथ सिस्टम लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता

FP Staff

हमारे देश में ट्रांसजेंडरों के साथ समय-समय पर होने वाले भेदभाव की खबरें आती रहती हैं. इस बीच राजस्थान से इस तीसरे जेंडर के लिए एक अच्छी खबर आई है. राजस्थान की गंगा पुलिस में भर्ती होने वाली देश की पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं.

2015 से राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई चल रही थी कि क्या किसी ट्रांसजेंडर को पुलिस में भर्ती नहीं किया जा सकता है. 2013 में राजस्थान सरकार ने कॉन्सटेबल पोस्ट के लिए भर्तियां निकाली थीं. इसमें जालोर जिले की गंगा कुमारी का भी चयन हो गया. मेडिकल परीक्षा में गंगा के ट्रांसजेडर होने की पुष्टि के बाद नियुक्ति पर रोक लग गई.


कोर्ट में चले इस मामले में आखिरकार गंगा कुमारी की जीत हुई. राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता ने फैसला सुनाते हुए राजस्थान सरकार को 6 हफ्ते में गंगा को जॉइनिंग देने का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि गंगा को 2015 से ही ड्यूटी पर माना जाए. जस्टिस मेहता ने ये भी कहा कि संविधान जेंडर न्यूट्रल है और किसी के साथ योग्यता होने पर सिर्फ उसके लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं हर ट्रांसजेंडर हिजड़ा नहीं होता!