view all

गंगा की सफाई: 2,154.28 करोड़ रुपए की 26 परियोजनाओं को मंजूरी

चार गंगा बेसिन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और दिल्ली में सीवेज नेटवर्क बनाया जाएगा.

Bhasha

जीवनदायनी गंगा नदी को साफ करने के लिए स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) ने 2,154.28 करोड़ रुपए की 26 परियोजनाओं को मंजूरी दी है.

इन परियोजनाओं के तहत एनएमसीजी कचरा निस्तारण संयंत्रों (एसटीपीज) की स्थापना करेगा और चार गंगा बेसिन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और दिल्ली में सीवेज नेटवर्क बनाया जाएगा.


परियोजना के तहत रोजाना 18 करोड़ 80 लाख लीटर कचरा निस्तारण क्षमता विकसित की जाएगी.

इसके अलावा प्राधिकरण ने दिल्ली, हरिद्वार और बिहार के पटना में पांच परियोजनाओं के जरिए 145.05 किलोमीटर लंबे सीवेज नेटवर्क की स्थापना करने का निर्णय किया है.