view all

Gandhi Jayanti 2018: महात्मा गांधी के इन अनमोल विचारों के साथ दें गांधी जयंती की बधाई

गांधी जयंती के मौके पर हम आपके लिए महात्मा गांधी के कुछ ऐसे अनमोल विचार लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज कर गांधी जयंति की बधाई दे सकते हैं

Bhasha

मंगलवार को देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्में महात्मा गांधी ने अहिंसावादी सिद्दांत के दम पर स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया. गांधी के इसी सिद्धांत की आज दुनिया भर में सराहना होती है. यही कारण है कि गांधी जयंति को विश्व अंहिसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. गांधी जयंती के मौके पर हम आपके लिए महात्मा गांधी के कुछ ऐसे अनमोल विचार लेकर आए हैं, जिन्हें आपको अपनी जिंदगी में जरूर अमल करना चाहिए. इसके अलावा आप इन विचारों को अपने दोस्तों को भेज कर गांधी जयंति की बधाई दे सकते हैं.


'भविष्य में क्या होगा, मैं यह नहीं सोचना चाहता. मुझे वर्तमान की चिंता है. ईश्वर ने मुझे आने वाले क्षणों पर कोई नियंत्रण नहीं दिया है.'

'जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर है.'

'आपकी मान्यताएं आपके विचार बन जाते हैं,आपके विचार आपके शब्द बन जाते हैं, आपके शब्द आपके कार्य बन जाते हैं, आपके कार्य आपकी आदत बन जाते हैं, आपकी आदतें आपके मूल्य बन जाते हैं, आपके मूल्य आपकी नियति बन जाती है.'

'लंबे-लंबे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढ़ाना.'

'हमें स्वच्छता और सफाई का मूल्य पता होना चाहिए... गंदगी को हमें अपने बीच से हटाना होगा... क्या स्वच्छता स्वयं ईनाम नहीं है?'

'काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है.'

'कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो.'