view all

गढ़चिरौली: सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली

घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है. उस वक्त वह संतरी के ड्यूटी पर तैनात थे

Bhasha

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 29 वर्षीय एक कॉन्स्टेबल ने शुक्रवार की सुबह अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. कॉन्स्टेबल अमित कुमार गढ़चिरौली के अहेरी तालुका में सीआरपीएफ की बटालियन संख्या 37 के मुख्यालय में तैनात थे.

घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है. उस वक्त वह संतरी के ड्यूटी पर तैनात थे. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को दो गोलियां मार लीं.


तत्काल कुमार के साथी उन्हें पास के अस्पातल लेकर गए लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के इस कॉन्स्टेबल को सात महीने पहले अरुणाचल प्रदेश से अहेरी के सीआरपीएफ मुख्यालय स्थानांतरित किया गया था.

सीआरपीएफ अधिकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वह छुट्टी लेकर अपने गृहनगर गए थे और पिछले महीने ही लौटे थे. अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दो माह पहले भी गढ़चिरौली में ही बी. हनुमंतु नामक सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मार ली थी.