view all

एयर इंडिया फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से भुवनेश्वर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 669 को उड़ान के थोड़े ही देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा

FP Staff

मुंबई से भुवनेश्वर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 669 को उड़ान के थोड़े ही देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा. एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने सोमवार को दोपहर 2.15 बजे उड़ान भरी.

उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद यात्रियों ने विमान के कॉकपिट से धुंआ निकलते हुए देखा. इसके बाद 2.30 बजे इमरजेंसी की घोषणा की गई और 2.50 बजे विमान वापस मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया.


कॉकपिट से धुंआ निकलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. विमान में कुल 155 यात्री स्वर थे. शाम 4.15 बजे इमरजेंसी की घोषणा को वापस ले लिए गया और यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया.