view all

MP: हाजिरी में 'यस सर'-'यस मैडम' नहीं, 'जय हिंद' बोलें स्टूडेंट

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह का कहना है कि इससे युवाओं के भीतर देशभक्ति का भाव जगेगा

FP Staff

अब मध्य प्रदेस के सरकारी स्कूलों में हाजिरी के दौरान 'यस सर' और 'यस मैडम' की जगह स्टूडेंट को जवाब में 'जय हिंद' कहना होगा.  मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सोमवार को यह फरमान जारी किया है.

उनका कहना है कि इससे युवाओं के भीतर देशभक्ति का भाव जगेगा. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.


अभी राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए बीजेपी और बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें वंदे मातरम् के गायन या अभिवादन को मुख्य एजेंडा के रूप में जोर देती रही हैं.

यह पहली बार देखने-सुनने में आ रहा है कि किसी बीजेपी सरकार ने 'जय हिंद' के अभिवादन पर जोर दिया है. वैसे पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों में 'जय हिंद' का प्रचलन आम है और अभी तक किसी ने इस पर आपत्ति भी दर्ज नहीं  की है. जबकि वंदे मातरम् को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है.

अगर इतिहास में जाएं तो 'जय हिंद' कहने का प्रचलन सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज में शुरू किया था.