view all

1 जनवरी से एटीएम से निकाल सकेंगे 4500 रुपये: आरबीआई

बैंक अकाउंट से हफ्ते भर में अब भी केवल 24 हजार रुपए निकाल सकेंगे

FP Staff

नए साल के मौके पर आरबीआई ने एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी है. 1 जनवरी से आप एटीएम से 4500 रुपए निकाल सकेंगे. इससे पहले आप सिर्फ 2500 रुपए ही निकाल पा रहे थे.

अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा था कि समय के साथ पैसे निकालने की सीमा बढ़ाई जा सकती है. 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद से ही एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर गई थी.


हालांकि एक हफ्ते में आप अपने बैंक अकाउंट से अभी भी 24,000 रुपए  निकाल सकते हैं. इस नियम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

500-1000 के पुराने नोट 30 दिसंबर तक बैंकों में जमा करवाने थे. नकदी की कमी के चलते नए नोटों के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर अभी भी नए नोट स्वीकार करने वाले एटीएम नहीं होने के कारण भी लोगों को कैश मिलने में दिक्कत हो रही है. पुराने एटीएम में 500 और 2000 के नए नोट स्वीकार्य नहीं हैं.

लोगों की सैलरी भी खाते में आनी शुरू हो गई है. ऐसे में एक बार फिर कैश की कमी हो सकती है. पिछली बार लोगों को उनकी सैलरी नहीं निकाल पाने के चलते काफी नाराजगी थी.

आज से आपके घर में 10 से ज्यादा पुराने नोट मिलने पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना लगेगा. अगर अभी भी आपके पास पुराने नोट हैं तो आप 31 मार्च तक आरबीआई में जमा करवा सकते हैं.

बैंकों का पूरा ध्यान अब 500 के नए नोट की सप्लाई बढ़ाने पर है जिससे कैश की कमी से जल्द से जल्द निपटा जा सके.