view all

CBSE बोर्ड परीक्षा: 2018 से होगा बड़ा बदलाव, अभी से तैयारी में जुट जाएं छात्र

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है.

FP Staff

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक, 2018 से 10वीं और 12वीं के एग्जाम मार्च की बजाए फरवरी में हो सकते हैं.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) एग्जाम साइकिल व उससे जुड़ी अन्य गतिविधियों में बड़ा बदलाव करने की प्लानिंग कर रहा है. बोर्ड ऐसा इसलिए करना चाहता है ताकि इवेल्यूशेन में किसी तरह की कोई खामी न रह जाए.


इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की प्रक्रिया को 45 दिनों से घटाकर एक महीने के अंदर ही पूरा करने की योजना भी बना रहा है. अभी तक बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरू होते आए हैं और करीब 20 अप्रैल को खत्म होते हैं.

सीबीएसई के चेयरमैन आर के चतुर्वेदी ने कहा है कि आमतौर पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परिक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा मई के तीसरे या चौथे हफ्ते में की जाती है. लेकिन एग्जाम्स के एक महीना पहले संपन्न होने से रिजल्ट की घोषणा पहले हो सकेगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड का मानना है कि रिजल्ट्स की घोषणा पहले होने से सीबीएसई के छात्रों को अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला पाने में भी मदद होगी.