view all

दिल्ली सरकार ने लागू की प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री सर्जरी स्कीम

इस स्कीम के तहत करीब 50 प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री सर्जरी की सुविधा लोगों को मिल सकेगी

FP Staff

दिल्ली सरकार ने अब प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री सर्जरी स्कीम लागू की है. इसके तहत अब प्राइवेट हॉस्पिटल में भी फ्री में सर्जरी होगी. दिल्ली सरकार की इस स्कीम से मरीजों को सर्जरी में सुविधा होगी. दिल्ली में पूरे देश से लोग अपना इलाज करवाने आते हैं. जिससे इस सुविधा का सीधा लाभ उनको भी होगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा ‘हम पूरी प्रणाली को सरल एवं कारगर बना रहे है, जल्दी ही सभी रोगियों का उपचार सरकारी हॉस्पिटलों में हो हम ये सुनिश्चित करेंगे’

सरकारी डॉक्टरों से सत्येंद्र जैन ने कहा ‘अब ऐसा कोई मरीज आए जिसका आप इलाज एकदम नहीं कर सकते तो आप उसको प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कीजिए. प्राइवेट अस्पतालों में फ्री सर्जरी का ट्रायल पूरा हो गया है. अभी तक 230 सर्जरी की जा चुकी हैं. इनमें बायपास सर्जरी भी शामिल है. ट्रायल के दौरान जिन सरकारी अस्पतालों से सबसे ज्यादा केस रेफर किए गए हैं, उनमें भगवान महावीर हॉस्पिटल, राव तुला राम हॉस्पिटल और आंबेडकर अस्पताल शामिल हैं.’

करीब 50 प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री सर्जरी की सुविधा लोगों को मिल सकेगी. इससे पहले दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों को वही दवाई मरीज को लिखने का आदेश दिया था. जो हॉस्पिटल में उपलब्ध हो. जिससे मरीज पर इसका दबाव ना पड़े. इस मौके पर आए सभी डॉक्टरों का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रिया अदा किया.