view all

जेएनयू की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने किया चार लोगों को गिरफ्तार

छात्रों ने सूरजकुंड पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर वसंत कुंज थाने में केस दर्ज कराया था

FP Staff

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों पर छात्रों से मारपीट करने के साथ ही एक छात्रा से दुष्‍कर्म की कोशिश करने का आरोप लगा है. शनिवार सुबह एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसे कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने युवक को न्‍यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए. वहीं शनिवार देर शाम को पुलिस ने तीन अन्‍य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक सभी आरोपी फरीदाबाद के अडंगपुर गांव के हैं.


पुलिस का कहना है कि 14 अगस्त को जेएनयू में पढ़ने वाले छह छात्र और एक छात्रा सूरजकुंड क्षेत्र में घूमने आए थे. घूमने के बाद रात लगभग 8:30 बजे वे सूरजकुंड की झील से लौट रहे थे. छात्रों ने इस दौरान कैब से संपर्क करने की कोशिश की.

लेकिन सिगनल न मिलने के कारण कैब नहीं आ सकी. इस दौरान छात्रा और दो छात्र बाइक से मुख्‍य रोड की ओर चलने लगे. वहीं अन्‍य छात्र सड़क पर पैदल ही आगे बढ़ रहे थे. इतने में ही बाइक सवार छात्रों और छात्रा को दो युवकों ने रोक लिया.

युवकों ने पूछताछ करने के साथ ही लाठी से हमला कर दिया. हमलावरों ने अपने कई अन्‍य साथियों को भी बुला लिया. काफी देर तक छात्रों के साथ मारपीट हुई और छात्रा के साथ बदसलूकी और दुष्‍कर्म की कोशिश की गई.

इसके बाद छात्रों ने सूरजकुंड पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर वसंत कुंज थाने में केस दर्ज कराया था.