view all

फॉरवर्ड ब्लॉक को 65 साल बाद मिला नया राज्य सचिव

इस पद के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन चटर्जी को कल पार्टी की राज्य परिषद् की बैठक में सर्वसम्मति से चुन लिया गया.

Bhasha

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने कोलकाता में 65 साल के अंतराल के बाद अपना नया राज्य सचिव चुन लिया है.


इस पद के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन चटर्जी को कल पार्टी की राज्य परिषद् की बैठक में सर्वसम्मति से चुन लिया गया.

पिछले साल अशोक घोष के निधन के बाद से यह पद खाली पड़ा था. घोष साल 1952 से फॉरवर्ड ब्लॉक के राज्य सचिव थे. उनकी मृत्यु बढ़ती उम्र और लंबी बीमारी की वजह से हो गया था.

चटर्जी ने पीटीआई भाषा को बताया, 'वाममोर्चा और फॉरवर्ड ब्लॉक दोनों चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. मेरा एकमात्र लक्ष्य राज्य में पार्टी और वाम एकता को मजबूत करना है. हम अशोक-दा के कदमों का अनुसरण करेंगे और अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.'

नरेन चटर्जी की उम्र 55 साल के आसपास है. एआईएफबी की स्थापना साल 1939 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की थी.