view all

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता संतोष मोहन देव का सिलचर में निधन

निमोनिया से पीड़ित होने के कारण एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था

Bhasha

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एक समय कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे संतोष मोहन देव का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया.

वह 83 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पूर्व विधायक पत्नी बिथिका देव और सिलचर से कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव समेत चार बेटियां हैं.


वह लंबे समय से बीमार थे और उन्हें हाल ही में निमोनिया से पीड़ित होने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बुधवार सुबह छह बजकर छह मिनट पर अंतिम सांस ली.

देव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री थे.

देव को सबसे पहले साल 1980 में लोकसभा के लिए चुना गया था. लोकसभा सांसद के तौर पर सात कार्यकालों में उन्होंने पांच बार असम के सिलचर और दो बार त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया. देव एक लोकप्रिय खेल कार्यक्रम आयोजक भी थे.