view all

प्रणब दा के नाम मोदी का खत- राष्ट्रपति जी आपका प्रधानमंत्री होना सम्मान की बात थी

पीएम मोदी ने ये खत प्रणब दा की विदाई पर लिखा था.

FP Staff

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब अपनी कुर्सी नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपकर अपने नए आवास 10 राजाजी मार्ग में शिफ्ट हो चुके हैं. राष्ट्रपति भवन में उनके आखिरी दिन भावुक और गहमागहमी भरे रहे.

23 जुलाई को संसद में प्रणब मुखर्जी को विदाई दी गई. अब प्रणब दा ने उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एक खत को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. ये खत शेयर करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा, 'अपने ऑफिस के आखिरी दिन मुझे पीएम मोदी की तरफ से ये खत मिला. इसने मेरे दिल को छू लिया. मैं इसे आप सबसे साझा कर रहा हूं.'


इस निजी खत में पीएम मोदी ने प्रणब दा को इन तीन सालों में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.

पितातुल्य मार्गदर्शन

खत की शुरुआत के पहले पेन से लिखा हुआ है 'डियर प्रणब दा'. पीएम ने लिखा है, 'अब जब आप एक नए सफर पर निकल रहे हैं तो मैं आपको इस देश के प्रति आपके योगदान के लिए आपको अपना आभार प्रकट करता हूं. आपने इन पांच सालों में हमें अपनी सादगी, ऊंचे मूल्यों और बेहतरीन लीडरशिप से प्रेरणा दी है.'

पीएम मोदी ने अपनी नई जिम्मेदारी के शुरुआती दिनों को याद करते हुए लिखा है, 'मैं यहां एक बाहरी आदमी के तौर पर आया. मेरे सामने बड़ी चुनौतिया थीं. उस वक्त में आप मेरे मार्गदर्शक थे, मेरे लिए पितातुल्य थे. आपके अनुभव, ज्ञान और मार्गदर्शन ने हमेशा मेरी मदद की.'

फोनकॉल पर सेहत का खयाल

पीएम ने एक बहुत दिलचस्प बात लिखी है, 'जब आप फोन पर मुझसे पूछते थे कि मैं अपनी सेहत का खयाल रख रहा हूं या नहीं, तो मैं दिनभर की लंबी-लंबी बैठकों और कैंपेन टूर के बावजूद भी ताजगी और ऊर्जा से भर जाता था.'

साथ ही पीएम ने दोनों के अलग-अलग पार्टी और विचारधारा के होने की बात का भी उल्लेख किया. उन्होंने लिखा, 'हम अलग-अलग विचारधारा और पार्टियों से हैं, हमारे अनुभव भी अलग हैं लेकिन आपके अनुभव और बुद्धिमत्ता की वजह से हमने साथ में काम किया.'

उन्होंने आगे लिखा कि हम आगे भी आपके मार्गदर्शन की अपेक्षा करते रहेंगे. अब जब आप अपनी जिंदगी के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा हूं.

आखिरी में पीएम ने लिखा, 'राष्ट्रपति जी, आपके साथ आपके प्रधानमंत्री के तौर पर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. जय हिंद.'

शर्मिष्ठा मुखर्जी का जवाब

पीएम मोदी का पूर्व राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी पर उनकी बेटी और कांग्रेस पार्टी की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर धन्यवाद दिया. शर्मिष्‍ठा ने मोदी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है, 'एक बेटी की ओर से आपको धन्‍यवाद नरेंद्र मोदी जी. मगर भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस में होने के तौर पर, मैं आपकी सरकार की जन-विरोधी नीतियों की आलोचना करती रहूंगी और यही लोकतंत्री की खूबसूरती है.'

प्रणब दा 25 जुलाई को रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद 10 राजाजी मार्ग में शिफ्ट हो गए थे. फिलहाल आजकल वो लोगों से मिल-जुल रहे हैं.