view all

पूर्व LS स्पीकर सोमनाथ चटर्जी की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा

डॉक्टरों के 5 सदस्यीय टीम सोमनाथ चटर्जी की हालत पर कड़ी निगरानी रख रहा है. उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है

FP Staff

लोकसभा के पूर्व स्पीकर और सीपीएम के वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी की हालत नाजुक है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्हें किडनी की समस्या की वजह से 10 अगस्त को दोबारा कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों के 5 सदस्यीय टीम उनकी हालत पर कड़ी निगरानी रख रहा है. उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है.


बता दें कि बीते 28 जून को मस्तिष्क रक्स्राव के बाद सोमनाथ चटर्जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कौन हैं सोमनाथ चटर्जी?

सोमनाथ चटर्जी का जन्म असम के तेजपुर जिले में 25 जुलाई, 1929 को हुआ था. उनके पिता मशहूर वकील निर्मल चंद्र चटर्जी थे साथ ही वो निर्मल चंद्र अखिल भारतीय हिंदू महासभा के भी संस्थापक थे. सोमनाथ चटर्जी ने अपनी पढ़ाई-लिखाई कोलकाता और प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से की है.

उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सीपीएम के साथ 1968 में की थी और वो पार्टी से 2008 तक जुड़े रहे. 1971 में सोमनाथ चटर्जी पहली बार सांसद के लिए चुने गए. इसके बाद राजनीति में वो निरंतर आगे बढ़ते गए. सोमनाथ चटर्जी ने 10 बार लोकसभा का चुनाव जीता है. हालांकि 1984 में वो ममता बनर्जी से एक बार लोकसभा का चुनाव हार गए थे.

वो 1989 से 2004 तक लोकसभा में सीपीएम संसदीय दल के नेता रहे. यूपीए शासनकाल के दौरान 2004 में वो सर्वसम्मति से लोकसभा के स्पीकर चुने गए थे.