view all

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई हो लेकिन उनके परिवार के साथ हिंसा असहनीय: महबूबा मुफ्ती

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मैं गवर्नर साहब से कहना चाहती हूं कि यदि आपका हमलावरों के साथ झगड़ा है तो उनके साथ झगड़ा कीजिए लेकिन उनके रिश्तेदारों और उसकी बहन के साथ ऐसी कार्रवाई असहनीय है

FP Staff

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में मासूमों को निशाना बनाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में उनके मासूम परिवारवालों को निशाना बनाना ठीक नहीं है.मुफ्ती ने कहा, 'अगर हम आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं तो उनके परिवारवालों को इससे दूर रखा जाए. उनके साथ किसी भी तरह की हिंसा नहीं की जानी चाहिए. पुलिस ऐसा नहीं करना चाहती, लेकिन ये सारे निर्देश कहीं और से आ रहे हैं. राज्यपाल को यह साफ निर्देश देना चाहिए कि आतंकवादियों के परिवार के साथ किसी भी तरह की हिंसा ना की जाए.'

बीते शनिवार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों को पकड़ने की कार्रवाई में उनके परिवारवालों के साथ ज्यादती की खबर आई थी. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रहे मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्म के चार आतंकवादी मारे गए थे. इस घटना के बाद रविवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती मारे गए आतंकवादियों के परिवारवालों से मिलने पहुंचीं और कहा, अगर कोई हमलावर है तो इसमें उसकी बहन का क्या दोष है, उसके कपड़े उतारे गए हैं, मारपीट की गई , बहुत ज्यादती हुई है. मारपीट करने वाला कोई त्रिकुटानगर और भटिंडी का एसएचओ है, उन्होंने बहुत ज्यादती की है.

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मैं गवर्नर साहब से कहना चाहती हूं कि यदि आपका हमलावरों के साथ झगड़ा है तो उनके साथ झगड़ा कीजिए लेकिन उनके रिश्तेदारों और उसकी बहन के साथ ऐसी कार्रवाई असहनीय है.