view all

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने गोवावासियों को कहा 'टॉयलेट क्लीनर', पार्टी ने मांगी सफाई

पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे ने कहा था कि विदेशों में नौकरियां करने वाले गोवावासी शौचालय साफ करने का काम करते हैं

FP Staff

गोवा कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे के उस बयान से दूरी बना ली है जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेशों में नौकरियां करने वाले गोवावासी शौचालय साफ करने का काम करते हैं. पार्टी ने कहा है कि या तो वो अपना बयान वापस लें या सफाई पेश करें.

राणे ने पिछले हफ्ते विधानसभा में खनन पर एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, ‘जो लोग खनन क्षेत्र में नहीं रहते हैं, वे इस उद्योग के बारे में ज्यादा बात करना चाहते हैं. वे उस क्षेत्र से आते हैं जहां लोग कमाने के लिए विदेश जाते हैं. हमें नहीं पता कि वे वहां किस तरह के काम करते हैं. मैंने सुना है कि वे वहां शौचालय साफ करते हैं.’


गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने इसपर कहा कि 'राणे का बयान गलत और अनावश्यक है. पार्टी उनके इस बयान से दूरी बनाती है. किसी पेशे या व्यक्ति के विरुद्ध असम्मानजनक बातें करना कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ है.'

चोडानकर ने फेसबुक पर लिखा, 'पार्टी उनके विवेक पर छोड़ती है कि अब वो या तो अपना बयान वापस लें या अपनी सफाई दें.'

चोडानकर ने गोवावासियों की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि 'गोवा के लोग जहां भी गए हैं, वहां उन्होंने सामाजिक और आर्थिक उन्नति हासिल की है. वो कई देशों में ऊंचे पदों पर बैठे हैं. वो जिन देशों में काम कर रहे हैं, उसे समृद्ध बनाया है. इस तरह उन्होंने हमारे देश को भी समृद्ध किया है. आज का गोवा पहले के गोवावासियों और आज के गोवावासियों को मिलाकर बना है. और हम इसमें किसी के भी त्याग को कमतर नहीं देखते हैं.'

(भाषा से इनपुट)