view all

पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का कोलकाता में निधन

अल्तमस कबीर 2013 में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर हुए

FP Staff

पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का कोलकाता में निधन हो गया. उन्होंने रविवार सुबह 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.

अल्तमस कबीर पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. जस्टिस कबीर सुप्रीम कोर्ट के 39वें मुख्य न्यायाधीश बने थे. उन्होंने 29 सितंबर 2012 को चीफ जस्टिस पद की शपथ ली थी.


जुलाई 2013 को रिटायर होने से पहले वो 292 दिनों तक सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश रहे. अपने कार्यकाल के दौरान वो विवादों में भी रहे.

गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उनपर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट में उनके प्रमोशन को रोका. जस्टिस भास्कर भट्टाचार्य के आरोप ने कबीर को विवादों के घेरे में ला दिया.

सहारा सेबी विवाद मामले में भी उनपर आरोप के छींटे लगे. आरोप लगा कि इस मामले में उन्होंने बेंच को बदलकर मामले की सुनवाई अपने हाथ में ले ली. सुनील मित्तल के 2जी केस में उनपर यही आरोप लगे.

रिटायरमेंट से तुरंत पहले उनपर नीट मामले का विवाद भी जुड़ा. कहा गया कि इस मामले में फैसले से पहले ही इसकी जानकारी लीक हो गई.