view all

एमपी के जबलपुर में वन विभाग की गाड़ी पलटी, 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत

हादसे की सूचना मिलने पर वन विभाग के अलावा पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए

FP Staff

मध्यप्रदेश के जबलपुर में वन विभाग की पिकअप गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलटने से गंभीर हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 14 मजदूर घायल हो गए हैं. अधिकांश घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे के पीड़ितों के मुआवजे का एलान किया है. राज्य सरकार मृतकों के परिजन को एक-एक लाख, गंभीर तौर पर जख्मी लोगों को 50 हजार और मामूली जख्मी लोगों को 25 हजार रुपए मुआवजा देगी.


जानकारी के अनुसार, वन विभाग का अमला तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मजदूरों को जबलपुर से चरगांवा लेकर जा रहा था. तभी मजदूरों से भरा एमपी सरकार का पिकअप वाहन रास्ते में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया. रफ्तार तेज होने की वजह से पुलिया से टकराने के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए.

हादसे की भयावहता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर ही 10 मजदूरों ने दम तोड़ दिया.

हादसे की सूचना मिलने पर वन विभाग के अलावा पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को अलग-अलग एंबुलेंस और निजी वाहनों से इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भेजा गया.

चरगांवा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं प्रशासन ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है.

(साभार-न्यूज-18)