view all

फोर्ड की इकोस्पोर्ट, फीगो, एस्पायर 30 हजार तक हुई सस्ती

जीएसटी के तहत नई कर दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए फोर्ड ने दाम कम किए हैं

Bhasha

अगर आप खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय  है. जीएसटी के तहत नई कर दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए फोर्ड इंडिया अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट, एस्पायर सेडान और फीगो हैचबैक पर 30,000 रुपए तक की छूट ऑफर दे रही है.

कंपनी इकोस्पोर्ट पर 20 हजार से 30 हजार रुपए तक छूट दे रही है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी दिल्ली में अब 7.18 लाख रुपए से लेकर 10.76 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के बीच बिकेगी.


दूसरी तरफ फीगो और एस्पायर अब 10 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक सस्ती हो जाएगी. फीगो के दाम 4.75 लाख रुपए से लेकर 7.73 लाख रुपए. जबकि, एस्पायर कॉम्पैक्ट सेडान के दाम 5.44 लाख रुपए से 8.28 लाख रुपए के बीच होंगे.

फोर्ड इंडिया के वायस प्रेसीडेंट (बिक्री) विनय रैना ने सोमवार को कहा, ‘हम जीएसटी के वास्तविक क्रियान्वयन से पहले उसके प्रत्याशित लाभ पहुंचाने को लेकर खुश हैं.’

कई ऑटो कंपनियों ने जीसीटी की दरों के हिसाब से अपनी गाड़ियों की कीमतों में कमी की है

ऑटो कंपनियों ने कीमतों में की कटौती

पिछले हफ्ते जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी कारों के दाम 30 जून तक के लिए 10 लाख रुपए तक घटा दिए. कंपनी देश में ए3 सेडान से लेकर ए8 प्रीमियम सेडान कारें बेचती हैं जिनकी कीमतें 30.5 लाख रुपए से लेकर 1.15 करोड़ रुपए के बीच हैं.

एक अन्य जर्मन लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने भी कहा कि 'वह ग्राहकों को जीएसटी लाभ समेत 12 फीसदी तक लाभ दे रही हैं.' अन्य लाभ में 7.9 फीसदी की घटी ब्याज दर, अतिरिक्त अनुपूरक सेवायें और तीन साल का रख-रखाव तथा एक साल का सम्मान स्वरूप बीमा शामिल है.

इसके अलावा, मर्सिडीज बेंज ने भी भारत में बने अपने प्रोडक्ट को सात लाख रुपए तक कम करने की घोषणा की है. जीएसटी के लागू होने की स्थिति में इसकी घोषणा की गई है.