view all

पहली बार : कश्मीर घाटी में CRPF की महिलाकर्मी निपटेंगी प्रदर्शनकारियों से

ये महिलाकर्मी जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के हमहामा में सीआरपीएफ के भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में हैं और उन्हें दंगे एवं आतंकवाद निरोधक अभियानों का प्रशिक्षिण दिया जा रहा है

Bhasha

एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 500 महिला कर्मियों की एक विशेष टुकड़ी नियमित ड्यूटी, उग्र भीड़ और पथराव करने वालों से निबटने के लिए कश्मीर घाटी में लाई गई है. एक वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

ये महिलाकर्मी जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के हमहामा में सीआरपीएफ के भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में हैं और उन्हें दंगे एवं आतंकवाद निरोधक अभियानों का प्रशिक्षिण दिया जा रहा है. उनमें ज्यादा महिलाएं कॉन्स्टेबल रैंक की हैं.


अधिकारी ने कहा, ‘यह अभियान का नवीनतम मंच है जहां महिला कर्मियों को लाया गया है. कश्मीर घाटी में महिलाकर्मियों की यह पहली टीम है. कुछ साल पहले सीआरपीएफ की महिलाकर्मियों को छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल किया गया था.’

उन्होंने बताया कि 45 दिनों के प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं को पथराव करने वालों और प्रदर्शनकारियों से निबटने के लिए घाटी में तैनात किया जाएगा. माना जा रहा था कि सीआरपीएफ की विशेष दंगा निरोधक शाखा आरएएफ को हिंसक प्रदर्शनों एवं पथराव की घटनाओं से निबटने के लिए लाया जा सकता है लेकिन इसे व्यवहारिक नहीं पाया गया है.