view all

समूचा उत्तर भारत ठंड की चपेट में, पारा अभी और गिरने की आशंका

उत्तर भारत में कोहरे के साथ ठंड की मार. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा

FP Staff

देश की राजधानी दिल्ली शनिवार की सुबह कोहरे की घनी चादर में लिपटी रही. ठंड का भी आज सबसे अधिक प्रकोप रहा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा.

कोहरे के कारण दिल्ली में 49 ट्रेनें देर से पहुंचीं. 13 ट्रेनों का समय बदला गया और 18 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.


इंडिया मेटरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तर भारत में पारा और गिरेगा. आईएमडी, शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने एएएनआई को बताया, हिमाचल में दिन के वक्त तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री नीचे रहना आम बात है. अगले एक हफ्ते तक इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नजर नहीं आती. आने वाले दिनों में पारा एक-दो डिग्री तक और गिर सकता है.

ताजा बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश के पूरे इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है. लाहौल स्पीति का कीलोंग सबसे ज्यादा सर्द रहा जहां का तापमान -7 डिग्री तक गिर गया. कल्प और किन्नूर का यही हाल है. यहां पारा -4 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.

मशहूर हिल स्टेशन मनाली और शिमला में तापमान क्रमशः -2.4 और 2.1 डिग्री दर्ज किया गया है.

ट्रेनों के फेरे पर शीतलहर की सबसे ज्यादा मार पड़ी है जिसके चलते कई मुसाफिर उत्तर भारत के स्टेशनों पर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. कई ट्रेनें देर से चल रही हैं तो कईयों का समय बदला गया है. कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.