view all

देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ से हालात बेकाबू, आम जनजीवन प्रभावित

जिला अधिकारी ने कहा 'पानी घट रहा है. यदि बारिश रुक जाए और पानी न छोड़ा जाए तो हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे. राशन वितरण का काम भी पूरा हो गया है. हम लोगों से मच्छरदानी दान करने की अपील कर रहे हैं.'

FP Staff

देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ का असर दिख रहा है. यूपी के कानपुर में बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोगों को बाढ़ से बहुत परेशानी हो रही है.

इलाके के दौरे पर पहुंचे जिला अधिकारी ने कहा 'पानी घट रहा है. यदि बारिश रुक जाए और पानी न छोड़ा जाए तो हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे. राशन वितरण का काम भी पूरा हो गया है. हम लोगों से मच्छरदानी दान करने की अपील कर रहे हैं.'


छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेंद्रागढ़ में बाढ़ के पानी में एक कार डूब गई है. कार में घटना के समय तीन लोग मौजूद थे. सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है.

राजस्थान के बारन में भी बाढ़ का पानी भर गया है.