view all

पाकिस्तान से रिहा मछुआरे गुरुवार को पहुंचेंगे वडोदरा

पाकिस्तान ने रविवार को सद्भावना के प्रतीक के रूप में इन मछुआरों को रिहा किया था

FP Staff

गुजरात के 68 मछुआरे गुरुवार देर रात वडोदरा पहुंचेंगे और यहां से वह राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित अपने घर रवाना हो जाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तान ने रविवार को सद्भावना के प्रतीक के रूप में इन मछुआरों को रिहा किया था.


अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने 29 अक्तूबर को कराची के लांडी जेल से 68 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया. उन्हें कथित तौर पर जल क्षेत्र का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

रिहाई के बाद मछुआरों को एक ट्रेन से लाहौर ले जाया गया, जहां से उन्हें सोमवार को वाघा सीमा ले जाया गया. इसके बाद उन्हें भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया.

गुजरात मत्स्यपालन विभाग के अधीक्षक राजुभाई पटेल ने अमृतसर ने बताया, ‘हमने पंजाब सरकार से मछुआरों को अपनी हिरासत में ले लिया है. पाकिस्तान ने इन मछुआरों को पंजाब सरकार को सौंपा था, क्योंकि हमारे दल के लिए सोमवार को वाघा सीमा पर पहुंचना मुश्किल था.’

उन्होंने बताया कि मछुआरों को मुंबई जाने वाली गोल्डेन टेंपल मेल (स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) के विशेष कोच के जरिए भेजा जाएगा. यह ट्रेन बुधवार रात अमृतसर से चलकर कल रात 11 बजे तक वडोदरा पहुंच जाएगी.