view all

मुंबई: गोरेगांव ईस्ट इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है

FP Staff

मुंबई के गोरेगांव ईस्ट इलाके स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट में फैक्ट्री में आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं. आग लगने के वजहों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

बृहन्मुंबई महानरगपालिका (बीएमसी) के आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर सात पानी टैंकरों और आठ दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.

अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चला है.

बीते कुछ दिनों में मुंबई में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इनमें सबसे बड़ा हादसा पिछले महीने कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग थी. इस घटना में 11 महिलाओं समेत 14 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी.