view all

मुंबई: बूचर आईलैंड के तेल टैंकरों में लगी आग, काबू पाने की कोशिश जारी

आग की लपटें इतनी ऊंची हैं कि इन्हें गेटवे ऑफ इंडिया से भी देखा जा सकता है. गेटवे ऑफ इंडिया यहां से 8 किलोमीटर दूर है.

FP Staff

मुंबई के बूचर आईलैंड के 2 तेल टैंकरों में शुक्रवार शाम से आग लगी हुई है. कल से ही इन टैंकरों की आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.

खबर है कि टैंकरों में आग बिजली गिरने की वजह से लगी है. एक टैंक की क्षमता 13-14 लाख लीटर है.


आग की लपटें इतनी ऊंची हैं कि इन्हें गेटवे ऑफ इंडिया से भी देखा जा सकता है. गेटवे ऑफ इंडिया यहां से 8 किलोमीटर दूर है. दमकलकर्मी यहां कल से ही आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. साथ ही पानी के जहाज से भी ऊपर से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

इस आईलैंड को जवाहर आईलैंड भी कहा जाता है. आईलैंड पर कच्चा तेल उतारा जाता है और यहां से वडाला रिफाइनरी के लिए भेजे जाने से पहले इसे टैंकरों में इकट्ठा किया जाता है.