view all

मुंबई: 2 दिनों में तीन जगह लगी आग, लोगों की सुरक्षा पर उठे सवाल

मुंबई के ठाणे में भी एक गोदाम में भीषण आग लग गई. ये गोदाम शिल फाटा इलाके के खान कंपाउंड में स्थित है

FP Staff

मुंबई के अंधेरी इलाके की एक बिल्डिंग में बुधवार सुबह तीन बजे आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़िया पहुंची. इसी के साथ तीन वाटर टैंकर भी पहुंचे. आग पर लगातार काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ मुंबई के ठाणे में भी एक गोदाम में भीषण आग लग गई. ये गोदाम शिल फाटा इलाके के खान कंपाउंड में स्थित है. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम जाकी है. दोनों ही मामलों में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

इसेस पहले मंगलवार सुबह भी मुंबई में अंधेरी इलाके के इंडस्ट्रियल एस्टेट में आग लग गई थी. आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़िया और वाटर टैंकर पहुंचे और आग बुझाई गई.

ये पहली बार नहीं था जब मुंबई के इलाकों से इस तरह के मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों में मुंबई में आग लगने के ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं जिनसे प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े हो गए हैं.