view all

गुड़गांव: जमीन की लीज रद्द होने के बाद फोर्टिस के खिलाफ अब FIR दर्ज

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने गुड़गांव के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज कराई है

FP Staff

दिल्ली से सटे गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने गुड़गांव के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज कराई है.

हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.


इस मामले में हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर कड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को फोर्टिस अस्पताल की जमीन की लीज रद्द करने का आदेश जारी किया था.

गुड़गांव के इस फोर्टिस अस्पताल में डेंगू के इलाज के दौरान 7 साल की बच्ची आद्या सिंह की मौत हो गई थी. अस्पताल द्वारा आद्या के माता-पिता से 16 लाख रुपए से अधिक का भुगतान करने के बाद उसका शव ले जाने दिया था. इसमें अस्पताल की ओर से 661 सीरिंज, 2,700 ग्लव्स के अलावा और भी कई चीजों को शामिल किया गया था.

बच्ची के पिता जयंत सिंह ने शुक्रवार को यह आरोप लगाया था कि फोर्टिस अस्पताल ने उन्हें विरोध खत्म करने के लिए इलाज में लगा पूरा खर्च लौटाने और अलग से 25 लाख रुपए देने का ऑफर दिया है.

बच्ची की मौत और उसके अभिभावकों से ज्यादा पैसे लेने संबंधी मामले की जांच कर रही एक समिति ने पाया था कि इस मामले में अस्पताल की तरफ से कई अनियमितताएं हुई हैं.