view all

वित्त मंत्रालय ने साफ किया, नहीं ला रहे 1,000 का नया नोट

भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 अगस्त को पीले रंग का 200 का नया नोट जारी किया था

Bhasha

दो सौ रुपए का नोट जारी होने के कुछ दिन बाद वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को 1,000 रुपये का नोट फिर से लाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है.

पिछले साल सरकार ने नोटबंदी के तहत 1,000 और 500 के नोट बंद कर दिए थे. बाद में 500 और 2,000 के नए नोट जारी किए गए थे.


आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट किया, '1,000 रुपए का नोट फिर लाने को कोई इरादा नहीं है.' ऐसी खबर आ रही थी कि सरकार 1,000 रुपए का नोट फिर ला सकती है.

चार दिन पहले ही जारी हुआ है 200 का नोट

भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 अगस्त को पीले रंग का 200 का नया नोट जारी किया था. इसका मकसद 100 और 500 के नोटों के बीच के मूल्य के नोट की कमी की भरपाई करना है. 200 रुपए के अलावा इसी महीने 50 रुपए का नया नोट भी जारी किया गया है.

रिजर्व बैंक पहले ही कह चुका है कि वह 200 रुपए के नोट की आपूर्ति बढ़ाएगी.

पिछले सप्ताह वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार का 2,000 के नोट पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है.