view all

वित्रमंत्री अरुण जेटली: नोटबंदी पर बोले वित्तमंत्री

अगर आप बैंक में बार-बार पैसे जमा करेंगे तो आप सवाल-जवाब के दायरे में आ जाएंगे

FP Staff

नोटबंदी के फैसले के बाद मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर आप पुरानी करेंसी एक बार में ही जमा कराएंगे तो आपसे कोई सवाल-जवाब नहीं किया जाएगा.

अगर आप बैंक में बार-बार पैसे जमा करेंगे तो आप सवाल-जवाब दे दायरे में आ जाएंगे.


उन्होंने कहा, 'आज भी आरबीआई के पास पर्याप्त मात्रा में पैसा है. बैंककर्मियों ने बेहतरीन काम किया है, देर रात तक पैसे दिए हैं. कुछ बैंक कर्मी हैं, जिन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है. सही डेटा 30 दिसंबर के बाद आपको मिल जाएगा.'

वित्तमंत्री ने नोटबंदी पर सरकार के नए-नए नियमों पर भी सफाई दी. साथ ही कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कुछ राहत देने का ऐलान भी किया.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जो व्यापारी डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगे उन्हें टैक्स में छूट मिलेगी.

जेटली ने कहा कि नोटबंदी के दौरान कैशलेस लेनदेन को भारी बढ़ावा मिला है. ई ट्रांजेक्शन बढ़ा है, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के यूजर्स और ई-वॉलेट का प्रयोग भी बढ़ा है. इस दौरान आधार आधारित लेनदेन 300 फीसदी बढ़ा है.