view all

वित्त मंत्री जेटली बोले- विरासत में मिला भ्रष्टाचार, जीएसटी आने से तेज होगा विकास

जेटली ने कहा कि सरकार को यूपीए से विरासत में भ्रष्टाचार मिला था

FP Staff

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार से विरासत में भ्रष्टाचार मिला था जिसके चलते हमारे तीन साल आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे.

अरुण जेटली ने कहा कि इन तीन सालों में भारत की विकास दर दुनिया में सबसे ज्यादा रही. उनकी सरकार ने पुरानी अर्थव्यवस्था को बदलने की पुरजोर कोशिश की और गरीबों के विकास के लिए कई कड़े फैसले लिए. इन फैसलों का असर जीएसटी लागू होने के बाद दिखेगा.

जीएसटी से होगा बड़ा आर्थिक फायदा

वित्त मंत्री ने कहा, 'इन तीन सालों में उनकी सरकार की लगातार कोशिश रही कि विश्व मानचित्र पर भारत की छवि एक भ्रष्टाचार मुक्त देश की बनाई जाए. इस दिशा में नोटबंदी का कदम बेहद महत्वपूर्ण रहा.'

उन्होंने यह भी कहा कि देश की छवि बदलने का असर यह हुआ कि भारत में विदेशी निवेश बढ़ा और दुनिया में भारत की साख मजबूत हुई.

जेटली ने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश में आयकर देने वालों का दायरा बढ़ा जिसका देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर हुआ है. जीएसटी के बारे में उन्होंने बताया कि यह केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है जिसके लागू होने का बड़ा फायदा हमारी अर्थव्यवस्था को मिलेगा.

(साभार न्यूज़18)