view all

महाराष्ट्र: वंदे मातरम् को गाने पर भीड़े बीजेपी और एमआईआईएम के पार्षद

वंदे मातरम् गाते समय कांग्रेस और एमआईआईएम के लोग हाउस के भीतर भी नहीं उठे

FP Staff

वंदे मातरम को लेकर राजनीतिक पार्टियां अब आपस में भिड़ने लगी हैं. औरंगाबाद में बीजेपी और शिवसेना ने जैसे ही वंदे मातरम् महापालिका के हाउस में गाना शुरू किया कांग्रेस और एमआईआईएम ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया.

वंदे मातरम् गाते समय कांग्रेस और एमआईआईएम के लोग हाउस के भीतर भी नहीं उठे, जिसके कारण पार्षद आपस में भिड़ गए और बाउंसर बुलाकर उन्‍हें छुड़ाना पड़ा.


मुंबई महापालिका से शुरू हुई वंदे मातरम् की लड़ाई अब महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में पहुंच गई है और सभी महापालिकाओं में वंदे मातरम् को लेकर बवाल मच रहा है. औरंगाबाद में जो कुछ हुआ उससे साफ है कि आने वाले समय में वंदे मातरम् का मुद्दा और भी गहरा सकता है.

पुणे महापालिका ने भी वंदे मातरम् अनिवार्य करने के प्रस्ताव पर बहस की है और शिवसेना ने पहले कह दिया है कि वंदे मातरम् बोलने में बुराई नहीं है.

सभी राजनीतिक पार्टियां जिस तरीके से वंदे मातरम् गाने को अपने राजनीति के केंद्र में रख रही हैं, उससे पता चलता है कि अब भी चुनाव के लिए विकास से ज्यादा धार्मिक और विवादित मुद्दे की जरूरत है जिससे वो जीत कर अपना परचम फहरा सकें.