view all

वादे के मुताबिक मदद कर रही है मुस्लिम लीग: रोहित वेमुला की मां

एक दिन पहले रोहित वेमुला के भाई राजा वेमुला के फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था कि मुस्लिम लीग उन्हें कोई मदद नहीं कर रही है लेकिन अब राजा का कहना है कि उनका फेसबुक हैक कर लिया गया था

FP Staff

इंडियन मुस्लिम लीग पार्टी पर मदद नहीं करने का आरोप लगाने के बाद अब रोहित वेमुला की मां राधिका इन आरोपों का खंडन करते हुए नजर आ रही हैं. मंगलवार को राधिका ने कहा कि ये सारी खबरें गलत है. उन्होंने कहा, 'कोई चेक बाउंस नहीं हुआ. कुछ गलतियों के चलते इसे खारिज कर दिया गया था. मुझे इंडियन मुस्लिम लीग से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने ज़मीन खरीदने के लिए 5 लाख रुपए दिए हैं और मुझे रमजान के बाद 10 लाख रुपए और देने का वादा किया है. जो भी लोग बीजेपी के खिलाफ हैं. मैं उनके लिए प्रचार करुंगी.'

उधर रोहित के भाई राजा वेमुला ने भी अपनी मां का बचाव किया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, 'मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया. मेरी मां, राधिका वेमुला को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कहा जा रहा है कि वो इंडियन मुस्लिम लीग पार्टी से कुछ पैसे लेकर मोदी के खिलाफ बोल रही है. ये सच नहीं है. इंडियन मुस्लिम लीग पार्टी ने हमें घर बनाने के लिए मदद करने का वादा किया क्योंकि हम गरीब हैं. और वो अपना वादा निभा रहे हैं.'


दरअसल 2016 में रोहिल वेमुला के आत्महत्या करने के बाद केरल की राज्यस्तरीय पार्टी इंडियन मुस्लिम लीग ने रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला को घर के लिए 20 लाख देने का वादा किया था. लेकिन रोहित वेमुला के परिवारवालों का कहना है कि इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है और राजनीतिक लाभ के लिए उनका उपयोग किया गया.