view all

बीमारी से परेशान डॉक्टर ने मां और बहन की हत्या कर दी, फिर आत्महत्या का प्रयास किया

परिवार कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान था. गोविंदा प्रकाश पिछले 10 सालों से माइग्रेन से पीड़ित है. मुकम्बिका का भी माइग्रेन का इलाज चलता था. वहीं बेटी श्यामला पेशे से वकील थी और उन्हें भी माइग्रेन और पीठ दर्द की परेशानी थी

FP Staff

सॉफ्टवेयर सिटी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर आई. शुक्रवार की रात स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान एक डॉक्टर ने कथित तौर पर अपनी मां और बहन को डायबेटिज का ओवरडोज इंजेक्शन दे दिया. और बाद में अपनी जान देने की भी कोशिश की. मृतकों की पहचान मुकम्बिका, 76 और उनकी बेटी श्यामला, 46 के रूप में हुई है. हालांकि, मुकम्बिका के बेटे और आरोपी गोविंदा प्रकाश की हालत गंभीर है. उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यूज18 के मुताबिक पीड़िता मुकम्बिका के पति सुब्बाराई भट्ट ने शनिवार की सुबह उन सभी को बेहोश देखा. इसके बाद भट्ट ने तुरंत ही पड़ोसियों को बुलाया और डॉक्टर को लेकर आए. डॉक्टर ने बताया कि सिर्फ उनका बेटा डॉक्टर प्रकाश ही जीवित है बाकी बेटी और पत्नी की मौत हो चुकी है.


राजराजेश्वरी नगर के निवासियों ने कहा कि परिवार कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान था. गोविंदा प्रकाश पिछले 10 सालों से माइग्रेन से पीड़ित है. मुकम्बिका का भी माइग्रेन का इलाज चलता था. वहीं बेटी श्यामला पेशे से वकील थी और उन्हें भी माइग्रेन और पीठ दर्द की परेशानी थी. गोविंदा पेशे से खुद एक डॉक्टर है. हम्पी में उसका क्लिनिक था. और वो दो महीने पहले ही घर लौट कर आया था. पुलिस के मुताबिक, गोविंदा के लिए बहु नहीं मिलने की वजह से भी पूरा परिवार बहुत परेशान था और तनाव में थे.