view all

यूपी: पिता ने 3 बेटियों को चलती ट्रेन से फेंका, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक शख्स ने कथित रूप से तीन बच्चियों को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इस घटना में सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई

FP Staff

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक शख्स ने कथित रूप से तीन बच्चियों को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इस घटना में सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी चार साल और नौ साल की दो बहनें बुरी तरह जख्मी हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, परिवार बिहार के मोतिहारी का है और अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस में सफर कर रहा था.

एक अधिकारी ने बताया कि बच्चियों को लखनऊ से करीब 90 किलोमीटर दूर सीतापुर में धक्का दिया गया. एक बच्ची का शव ट्रैक पर मिला. उसका नाम मुनिया बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मुनिया की बहनें अल्गुन खातून और शमीम 50 किलोमीटर दूर मिली. दोनों को काफी चोटें आईं हैं. उन्हें इलाज के लिए सीतापुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शमीम के सिर में गंभीर चोट आई है.


लखनऊ के रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर जनरल बिनोद कुमार सिंह ने बताया, बड़ी बहन अल्गुन की हाथ और कूल्हे में फ्रेक्चर हुआ है. लेकिन वो थोड़ा बहुत बोल पा रही है. जबकि शमीम के स्कल (सिर) में फ्रेक्चर हो गया है. अल्गुन ने पहले पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसे ट्रेन से धक्का दिया था. लेकिन बाद में उसने कहा कि घटना को अंजाम उसके चाचा ने दिया. हालांकि घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.

सिंह ने बताया कि परिवार और सच का पता लगाने के लिए मोतिहारी पुलिस से संपर्क किया गया है. मामले की जांच जारी है.