view all

बेटे की हत्या करने के बाद बाप ने लगाई फांसी, हैरत में लोग

बच्चे के पीछे का भाग सामान्य नहीं था इसलिए वह सामान्य तरीके से प्राकृतिक कर्म नहीं कर पाता था

Bhasha

जलपाईगुड़ी जिले में चाय के बागान में काम करने वाले एक मजदूर ने जन्मजात समस्या से परेशान अपने नवजात बेटे को कथित रूप से तालाब में डुबो दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जन्म से ही बच्चे का मलाशय विकसित नहीं था. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इस बीमारी को इम्पर्फोरेट एनस कहते हैं. यह एक जन्मजात बीमारी है और यह मलाशय के विकसित न होने की वजह से होता है. बच्चे का पीछे का भाग सामान्य नहीं था इसलिए वह सामान्य तरीके से प्राकृतिक कर्म नहीं कर पाता था.


पुलिस ने बताया कि माल ब्लॉक में बारोघरिया गांव का रहने वाला 35 साल का पंडित ओराव अपने बेटे के ऑपरेशन के लिए पैसा नहीं जुटा पाया था. बच्चे का ऑपरेशन इस महीने के आखिर में होने वाला था.

उन्होंने बताया कि रविवार शाम ओराव पास के तालाब में गया और वहां अपने बच्चे को डुबो दिया और फिर तालाब के पीछे एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त उसकी पत्नी रसोई में थी.

बच्चे की बीमारी से माता-पिता चिंतित थे. बच्चा नाभि के पास बनाए गए एक छेंद से प्राकृतिक कर्म करता था. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.