view all

अपनी मांगों लेकर संसद के पास ‘महाधरना’ देंगे किसान

अतुल कुमार अंजान ने कहा कि इस ‘महाधरने’ को संसद सदस्य ,राजनीतिक दलों के नेता, जाने माने साहित्यकार ,रंगमंच कलाकार और सामाजिक कायकर्ता सम्बोधित करेगे

Bhasha

स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कराने, भूमि अधिग्रहण विधेयक- 2014 को वापस लेने और किसानों के कर्ज माफ करने की मांग को लेकर अगले हफ्ते किसान यहां संसद के निकट 'महाधरना' देंगे.

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान ने एक बयान में कहा, 'जून 2017 से उक्त मांगों को लेकर किसान राज्य ,जिला एवं गांव स्तर पर सभा जुलूस निकाल रहे हैं. अब विभिन्न राज्यों के किसान 1 से 5 नवंबर तक संसद पर महाधरना देने के लिए रोजाना रामलीला मैदान से कूच करेंगे. इसमें उतर पूर्व-मध्य एवं दक्षिण भारत के 17 राज्यों से हजारों किसान भाग लेंगे.'


उन्होंने कहा कि इस ‘महाधरने’ को संसद सदस्य ,राजनीतिक दलों के नेता, जाने माने साहित्यकार ,रंगमंच कलाकार और सामाजिक कायकर्ता सम्बोधित करेगे. किसानो का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा.