view all

आज देश भर में हाइवे जाम करेंगे किसान, एमपी में राष्ट्रपति शासन की मांग

राष्ट्रीय किसान महासंघ ने कहा, 16 जून को पूरे भारत भर में दोपहर 12बजे से 3 बजे तक राजमार्गो को रोका जायेगा

Bhasha

राष्ट्रीय किसान महासंघ (आरकेएम) ने बढ़ते कृषि संकट के मद्देनजर मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए शुक्रवार दोपहर 12 से तीन बजे के बीच राष्टीय राजमार्ग को रोकने का आहवान किया है.

आरकेएम देश भर के 62 किसान संगठनों का संघ है, जिसकी स्थापना जनवरी में कर्ज माफी और कृषि उत्पादों की अधिकतम लागत प्राप्त करने के लिए सभी अंशधारकों के साथ मिलकर करने के लिए की गई थी.


आरकेएम के सदस्य रघुपति सिंह ने एक बयान में कहा, 11 जून से 15 जून तक हमने अपना विरोध जताने के लिए काला बिल्ला पहनकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन 16 जून को पूरे भारत भर में दोपहर 12बजे से 3 बजे तक राजमार्गो को रोका जायेगा. पिछले सप्ताह महासंघ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बर्खास्त करने और राष्टपति शासन को लागू करने की मांग के संबंध में प्रस्ताव पारित किया था.

आरकेएम ने कहा कि वह हाल में मंदसौर जिले में छह किसानों की हत्या के खिलाफ राष्टीय मानवाधिकार आयोग से संपर्क करेगा.