view all

मूल्य वृद्धि को लेकर मुंबई, पुणे में किसानों ने रोकी दूध की सप्लाई!

किसान संगठनों ने प्रति लीटर दूध की खरीद पर 5 रुपये बढ़ाने की मांग करते हुए इन दोनों शहरों में दूध की सप्लाई रोकने का फैसला किया है

FP Staff

अगर आप देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहते हैं या फिर पुणे के निवासी हैं तो हो सकता है कि आपको आज यानी सोमवार सुबह की चाय की चुस्की लेने को न मिले.

किसान संगठनों ने प्रति लीटर दूध की खरीद पर 5 रुपये बढ़ाने की मांग करते हुए इन दोनों शहरों में आधी रात से दूध की सप्लाई ठप कर दी है. लोकसभा के सांसद और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रमुख राजू शेट्टी ने कहा, ‘किसान डेयरी में 17 रुपए प्रति लीटर दूध बेचते हैं. इसके प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) के बाद डेयरी इसे पाउच में पैक करते हैं और 42 रुपए प्रति लीटर न्यूनतम दर से बेचते हैं. कमाई में इस अंतर का लाभ किसान को नहीं मिलता है.’


शेट्टी ने पिछले दिनों कहा था, ‘पुणे और मुंबई में 15-16 जुलाई की आधी रात से दूध की सप्लाई रोकी जाएगी. हमें हमारी मांगों के लिए दबाव बनाना पड़ेगा क्योंकि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोई मजबूत फैसला नहीं ले रही है.’

अखिल भारतीय किसान सभा के अजीत नवाले ने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार ऊंची कीमतों पर दूध खरीदने में नाकाम रहता या डेयरी किसानों को विशेष सब्सिडी नहीं देते हैं तो यह आंदोलन और तेज होगा.

पुलिस ने अजीत नावले को नोटिस जारी कर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के इस आंदोलन में शामिल होने या इसे आयोजित नहीं करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि किसान दूध की खरीद पर प्रति लीटर 5 रुपए की तत्काल बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.

(भाषा से इनपुट)