view all

अपनी चार मांगों को लेकर किसानों का देशव्यापी ‘गांव बंद आंदोलन’ शुरू

किसान महासंघ के संयोजक ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार अन्नदाता अपनी बुनियादी मांगों को लेकर ‘भारत बंद’ का आह्वान कर रहा है

Bhasha

अपनी उपजों के वाजिब दाम, कर्ज माफी सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों का 10 दिवसीय देशव्यापी ‘गांव बंद आंदोलन’ शुक्रवार से शुरू हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए किसान महासंघ के संयोजक शिवकुमार शर्मा ने पत्रकारों को कहा कि ‘मध्यप्रदेश सहित देश के 22 राज्यों में देशव्यापी गांव बंद आंदोलन आज (गुरुवार) से शुरू हो गया है.’

आंदोलन के आखिरी दिन होगा 'भारत बंद': कक्का जी

जनता के बीच कक्का जी के नाम से मशहूर शर्मा ने कहा ‘यह आदोलन 10 दिनों तक चलेगा.’ कक्काजी ने बताया, ‘इस आंदोलन के अंतिम दिन 10 जून को ‘भारत बंद’ का आह्वान पूरे देश के किसान संगठनों द्वारा किया जाएगा तथा शहर के व्यापारियों, समस्त प्रतिष्ठानों से निवेदन किया जाएगा कि देश के इतिहास में पहली बार अन्नदाता अपनी बुनियादी मांगों को लेकर ‘भारत बंद’ का आह्वान कर रहा है. इसलिए उस दिन (10 जून) वे दोपहर 2 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अन्नदाता के आंदोलन में सहयोग प्रदान करें.’

उन्होंने कहा कि देश के किसान मुख्य रूप से अपनी चार मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. जिनमें देश के समस्त किसानों का सम्पूर्ण कर्ज मुक्त करना, किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य मिलना, छोटे किसान, जो अपने उत्पादन विक्रय करने मंडी तक नहीं पहुंच पाते, उनके परिवार के जीवनयापन के लिए उनकी आय सुनिश्चित करना और सभी फसलों को क्रय करने की सरकार द्वारा गारंटी का कानून बनाया जाना शामिल है.