view all

पंजाब: सीएम अमरिंदर सिंह का फर्जी वीडियो वायरल, केस दर्ज

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से जुड़ा एक फर्जी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

FP Staff

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से जुड़ा एक फर्जी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फर्जी वीडियो में सीएम की आवाज की गति धीमी कर दी गई है ताकि वीडियो देखने वाले को ऐसा लगे कि वह नशे की हालत में बोल रहे हैं. हालांकि अब इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पंजाब पुलिस के साइबर सेल ने इस मामले में आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस वीडियो को सोशल साइट्स से भी हटाने की कोशिश की जा रही है.


पंजाब पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि एक अज्ञात व्यक्ति, जिसका यूजर नेम हर्ष सोफत है, ने वीडियो से छेड़छाड़ की और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने बताया कि वीडियो सीएम की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से वायरल किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

पंजाब सीएम का फर्जी और असली वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.