view all

एमपी के मंत्री का फर्जी आपत्तिजनक वीडियो वायरल, 8 गिरफ्तार

मंत्री विजय शाह का आरोप है कि उन्हें बदनाम करने और उनकी छवि खराब करने के लिए किसी और का वीडियो मेरे नाम से प्रचारित किया जा रहा है

Bhasha

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह का कथित तौर पर एक महिला के साथ डांस करने का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विजय शाह ने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि उन्हें बदनाम करने के लिए और उनकी छवि खराब करने के लिए कुछ लोगों द्वारा किसी और का वीडियो मंत्री के नाम से प्रचारित किया जा रहा है.

पुलिस के साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.


मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर सेल के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, ‘इस मामले में हमने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में जांच जारी है.’ उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान विदिशा के रहने वाले अखिलेश सिंह, अनीस खान (भोपाल), नीलेश गौड़ (विदिशा), डॉ. निशिथ मिश्रा (विदिशा), रामनारायण गुप्ता (ग्वालियर), बलराम चंद्रवंशी (सरदारपुरा), राजेश नायक (कटनी) और धर्मवीर चौहान (मुरैना) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को आईपीसी की धारा 500, 506 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत गिरफ्तार किया गया है.