view all

यूपी में कर्नाटक बैंक की फर्जी शाखा, डूबे पैसे

पुलिस ने दिल्ली में कर्नाटक बैंक के एजीएम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

FP Staff

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कर्नाटक बैंक की फर्जी शाखा का खुलासा हुआ है. ये खुलासा बुधवार को बलिया जिले के मुलायम नगर में हुआ. इस बैंक को आफाक अहमद फर्जी आईडी से चला रहा था. अहमद के पास विनोद कांबले की जाली आईडी थी. पुलिस ने बैंक के जाली दस्तावेजों के साथ यह आईडी भी बरामद की है.

पुलिस ने दिल्ली में कर्नाटक बैंक के एजीएम की शिकायत पर बुधवार दोपहर एक बजे मुलायमनगर में छापा मारा था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


फर्जी बैंक में खोले गए थे खाते

पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इस फर्जी बैंक में कुल 15 लोगों के खाते खोले गए हैं. इसके साथ कई लोगों ने 30 हजार से 70 हजार तक के फिक्स डिपॉजिट भी करवाए हैं. आरोपी ने बताया कि खाता खुलावाने के लिए कम से कम 1000 रुपए तय थे. फर्जी बैंक किराय की जगह पर खोली गई थी जिसके लिए हर महीने 32,000 रुपए देने पड़ते थे. फिलहाल पुलिस आरोपी से पुछताछ कर उसके बाकि साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है