view all

दाऊद के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी गई 6 करोड़ की फिरौती

एएसपी ने बताया कि कुछ लोगों ने इस साल जून में भूमि पर कब्जा कर लिया और सिद्दीकी ने जब उसे खाली करने को कहा तो समूह ने फिरौती के रूप में रुपए की मांग की

Bhasha

मुंबई के एक कारोबारी ने शिकायत की है कि कुछ लोगों ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के नाम पर उससे 6 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की. उनकी शिकायत पर पुलिस ने जबरन वसूली और भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक 59 वर्षीय अंधेरी निवासी कारोबारी अली सिद्दीकी के पास वसई के वलिव इलाके में पांच एकड़ भूमि है. पालघर के एएसपी तिलक राज रोशन ने बताया कि कुछ लोगों ने इस साल जून में भूमि पर कब्जा कर लिया और सिद्दीकी ने जब उसे खाली करने को कहा तो समूह ने फिरौती के रूप में रुपए की मांग की.


रोशन के मुताबिक सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि समूह ने दाऊद इब्राहिम के लिए पांच करोड़ रुपए और अपने लिए एक करोड़ रुपए की मांग की.

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर हमने अब्दुल अग्वान, अनीज सिंह, अब्दुल इब्राहीम, मोहम्मद नागोरी, शहराबुद्दीन शेख सहित समूह के सदस्यों के खिलाफ जबरन वसूली और भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.