view all

मिसाल: भिखारी को पैसों से भरा पर्स मिला तो उसने स्टेशनमास्टर को सौंप दिया

ठाणे स्टेशन के निकट गुप्ता खाली प्लास्टिक की बोतल और अन्य वेस्ट सामग्री इकट्ठा कर रहा था, इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पास उसे यह पर्स मिला. यह जगह लेडीज कोच के पास थी

FP Staff

रातों रात एक व्यक्ति कूड़े से अमीर बन गया. ठाणे में एक कूड़ा उठाने वाले दीपचंद गुप्ता को अपने काम के दौरान पर्स मिला था. इसमें उसे डेबिट और क्रेडिट कार्ड और 33,000 रुपए नकद मिले थे, लेकिन उसने यह पैसे निकाले नहीं...

एनडीटीवी के मुताबिक वह यह सामान पर्स से भी निकाल सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. वह इसको ठाणे स्टेशनमास्टर के पास ले गया, जिसे बाद में महिला को दे दिया गया था. गुप्ता के इस फैसले के लिए उसे स्टेशनमास्टर और महिला की तरफ से 2,500 रुपए दिए गए.


ठाणे स्टेशन के निकट गुप्ता खाली प्लास्टिक की बोतल और अन्य वेस्ट सामग्री इकट्ठा कर रहा था, इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पास उसे यह पर्स मिला. यह जगह लेडीज कोच के पास थी.

दरअसल गुप्ता को 500 और 2000 के नोट दिखे जो कि पर्स में से निकले हुए थे. उसने यह पैसे गिनने के बजाए, इन्हें ले जाकर स्टेशन मास्टर को दे दिया और उन्हें अपनी पूरी स्थिति भी बताई.

ठाणे स्टेशनमास्टर बी के महिंदर ने एनडीटीवी को बताया 'गुप्ता मेरे पास आया और उसने मुझे यह पर्स दिया. उसने मुझे बताया कि यह प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पास से मिला है. इसके बाद थोड़ी धीरे आवाज में उसने मुझे बताया कि इसमें बहुत सारे पैसे हैं. जब मैंने गिने तो इसमें करीब 33,000 रुपए थे और साथ में डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी थे.'

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)