view all

पूर्व चीफ जस्टिस की पत्नी को बंधक बनाकर बेटी पर लोहे की रॉड से हमला

पुलिस ने बुधवार को बताया कि नौकर लाखों रुपए की नगदी और कीमती सामान के साथ भाग गया

FP Staff

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की पत्नी को उनके ही घर में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. इस घटना में घर के नौकर के शामिल होने की बात सामने आई है.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि नौकर लाखों रुपए की नगदी और कीमती सामान के साथ भाग गया. यह घटना सोमवार रात को हुई जिसके बाद पूर्व जज दलीप कुमार कपूर की बेटी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना के समय वह भी घर में मौजूद थीं.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में जज की 78 साल की पत्नी रिबा कपूर ने कहा है कि उन्हें और उनकी 45 साल की बेटी को नौकर और उसके साथियों ने घर में बंधक बना लिया. कपूर ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पर नौकर और उसके साथियों ने लोहे की रॉड से हमला किया.

इस घटना के बाद आरोपी कार से भाग गए. पूर्व जज की घायल बेटी ने पुलिस को फोन किया और पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नौकर को चार दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. बता दें कि पूर्व न्यायाधीश दलीप कुमार कपूर की साल 2000 में ब्रेन हैमरेज की वजह से मौत हो चुकी है.