view all

पेंशनधारियों के लिए आधार नंबर जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून तक बढ़ी

नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के लिए यह आखिरी तारीख 30 सितंबर 2017 है

Bhasha

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने चार करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के लिए आधार नंबर जमा कराने की आखिरी तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के लिए यह आखिरी तारीख 30 सितंबर 2017 है.

ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा है कि सभी फील्ड कार्यालयों को निर्देश दिया जाता है कि कर्मचारी पेंशन योजना-1995 को अपनाने वाले नए मेंबर्स अपना आधार नंबर एक जुलाई 2017 से पहले जमा कराएं. पूर्वोत्तर के राज्यों में यह काम एक अक्टूबर 2017 से पहले पूरा किया जाना है.


ईपीएफओ ने जनवरी में अपने सभी मेंबर्स के लिए आधार नंबर जमा कराना अनिवार्य कर दिया था.