view all

ईडी ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को भेजा फेमा नोटिस

ईडी ने 48.23 लाख रूपए की विदेशी मुद्रा को लेकर कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक और दो अन्य को फेमा नोटिस जारी किया है.

Bhasha

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 48.23 लाख रूपए की विदेशी मुद्रा को लेकर कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक और दो अन्य को फेमा नोटिस जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख और श्रीनगर के एक दंपति को हाल ही में नोटिस जारी किया.


यह मामला 2001 की एक एफआईआर से जुड़ा है जिसे जम्मू कश्मीर पुलिस ने दर्ज कराया था. पुलिस ने श्रीनगर स्थित मुश्ताक अहमद डार और उनकी पत्नी शमीमा उर्फ शाजिया उर्फ बिट्टी से एक लाख अमेरिकी डालर (उस समय की विनिमय दर के अनुसार 48.23 लाख रूपए) बरामद किए थे.

डार ने कथित तौर पर पुलिस से कहा कि नेपाल के एक व्यक्ति ने उन्हें पैसे दिए थे और रकम जेकेएलएफ प्रमुख को दी जानी थी. अधिकारियों ने बताया कि एक दशक से भी ज्यादा समय लंबी जांच पूरी होने के बाद अधिकारियों ने फेमा नोटिस जारी किया.

एजेंसी ने मलिक और दो अन्य लोगों से कहा है कि वे अगले 30 दिनों में नोटिस का जवाब दें. उसके बाद उनके खिलाफ सिविल कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ईडी ने मामले में मलिक को भी सम्मन किया था लेकिन वह कभी पेश नहीं हुए.